BestDP
टीचर्स के लिए दो लाइन

टीचर्स के लिए दो लाइन

best dpbestdp

Report error

टीचर्स के लिए दो लाइन : टीचर बच्चों का सही मार्गदर्शक होता है। हर किसी के जीवन में अगर टीचर ना होता जो इंसान अज्ञानी होता है। अगर आप टीचर पर शायरी या कुछ लाइनें बोलना चाहते हो तो इस पोस्ट में टीचर पर कुछ लाइन या टीचर के लिए दो लाइन शायरी लिखी गई है। जिसे आप अपने टीचर के लिए इन शायरी को आप फ़ोन में स्टेटस लगा सकते हो

टीचर्स के लिए दो लाइन

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 
कभी प्यार से कभी डांट से, 
जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
सत्य और ईमानदारी के राह पर 
चलना गुरु हमें सिखाते हे 
मुश्किलों से लड़ कर जितना 
गुरु हमें सिखाते हे।

टीचर के लिए दो लाइन शायरी

शिक्षक दिवस के दिन हिंदी में अगर कुछ बेहतरीन शायरियों को आप अपने किसी समारोह या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना चाहते हैं तो दी गई टीचर के लिए शायरी देखे .

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
टीचर के लिए दो लाइन शायरी

टीचर के लिए दो लाइन शायरी

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना।
हैपी टीचर्स डे
क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं।
हैपी टीचर्स डे
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान।
हैपी टीचर्स डे
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
हैपी टीचर्स डे

टीचर्स के लिए दो लाइन

टीचर्स के लिए दो लाइन

मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया।
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया।
हैपी टीचर्स डे
आपसे ही सीखा,
आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना, 
सीखा है सब कुछ आपसे
हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना। 
हैपी टीचर्स डे
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
हैपी टीचर्स डे
टीचर्स के लिए दो लाइन

टीचर्स के लिए दो लाइन

टीचर्स के लिए दो लाइन

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो,
गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो !
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ !
माँ-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना !
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,
कोटि-कोटि प्रणाम,
जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया !

गुरु को लेकर कुछ श्लोक - 
प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा । शिक्षको बोधकश्चैव षडेते गुरवः स्मृताः ॥
अर्थ - प्रेरणा देनेवाले, सूचन देनेवाले, सच बतानेवाले, रास्ता दिखानेवाले, 
शिक्षा देनेवाले, और बोध करानेवाले - ये सब गुरु समान हैं।
निवर्तयत्यन्यजनं प्रमादतः स्वयं च निष्पापपथे प्रवर्तते ।
गुणाति तत्त्वं हितमिच्छुरंगिनाम् शिवार्थिनां यः स गुरु र्निगद्यते ॥
यानी कि जो दूसरों को प्रमाद करने से रोकते हैं, 
स्वयं निष्पाप रास्ते से चलते हैं, 
हित और कल्याण की कामना रखनेवाले को तत्त्वबोध कराते हैं, 
उन्हें गुरु कहते हैं।

 

Related movies