BestDP
महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

2 LINEbest dp

Report error

अगर आप महाकाल की भक्त है तो आपको महाकाल की दीवानी शायरी 2 line सर्च किया होगा तो आप को यहाँ पर महाकाल की दीवानी शायरी  मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से यहाँ से कॉपी कर और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकती है जैसे फेसबुक, instagram, Whatsapp आदि की स्टोरी या स्टेटस लगा सकते हो । महाकाल अपने भक्तो का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं हमेशा उनकी रक्षा करते हैं तथा संकटों से बचाते हैं।

महाकाल की दीवानी शायरी

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

Download Image
कहते हैं लोग कि मैं बावली हूँ
उन्हें क्या पता कि
मैं मेरे बाबा महाकाल की लाड़ली हूँ !
चाहत मेरी ये नहीं कि मैं किसी की दिल का खास बनूँ,
मेरी चाहत तो ये है कि मैं महाकाल के चरणों की दास बनूँ !
एक ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात चाहे कैसे भी हो
पर जुबां पे हमेशा महाकाल का नाम रखते है !
महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

Download Image
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देख के ही कह देते है
ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !
पागल सी बच्ची हूँ पर दिल की बिलकुल सच्ची हूँ,
अपने पापा की रानी हूँ और महाकाल तेरी दीवानी हूँ !
महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

Download Image

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

अगर आप महाकाल की भक्त है तो आपको महाकाल की दीवानी शायरी 2 line सर्च किया होगा तो आप को यहाँ पर महाकाल की दीवानी शायरी  मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से यहाँ से कॉपी कर और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकती है

किसी ने कहा हमसे इतने सीधे तो तुम हो नहीं,
हमने भी उन्हें जवाब में कहा
महाकाल की भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है !

 

चिंता नहीं हैं काल की,

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,

प्यार करना है तो महांकाल से करो

इन बेवफाओ में क्या रखा है

महाकाल की दीवानी शायरी 
कोई पूछता हैं किसके दम पे उछलती हैं तू इतना,

हमने कहा जिसके दम पर चलती है ये सारी दुनिया,

उन्हीं महाकाल के दम पे उछलती हैं उनकी बिटियाँ !
कोई दौलत की दीवानी
कोई शोहरत की दीवानी,
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवानी..
महाकाल की दीवानी शायरी 

महाकाल की दीवानी शायरी

Download Image

पागल सी बच्ची हूँ पर दिल की बिलकुल सच्ची हूँ,
अपने पापा की रानी हूँ और महाकाल तेरी दीवानी हूँ !

महाकाल की दीवानी शायरी 2 line

ना जाने कितने जन्मों से ये मेरी रूह तरसी है,

अब जाके मेरे महाकाल की कृपा मुझ पे बरसी है !

महाकाल की दीवानी शायरी

महाकाल की दीवानी शायरी attitude

अगर आप महाकाल की भक्त है तो आपको महाकाल की दीवानी शायरी Attitude सर्च किया होगा तो आप को यहाँ पर महाकाल की दीवानी शायरी  मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से यहाँ से कॉपी कर और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकती है

पहचान बताना हमारी आदत नहीं

लोग चेहरा देख के ही कह देते है

ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !

महाकाल की दीवानी शायरी attitude

महाकाल की दीवानी शायरी attitude

Download Image

उसीने ने जगत बनाया हैं

कण कण में वो ही समाया हैं

दुःख भी सुख सा बीतेगा

सर पे जब शिव का साया है..!

पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देख के ही कह देते है
ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !

पागल सी बच्ची हूँ पर दिल की बिलकुल सच्ची हूँ,
अपने पापा की रानी हूँ और महाकाल तेरी दीवानी हूँ !
क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में।

पागल सी बच्ची  हूँ पर दिल 
से सच्ची  हूँ थोडी सी आवारा 
हूँ पर महादेव तेरी ही दीवानी हूँ

कोई दौलत की दीवानी
कोई शोहरत की दीवानी,
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवानी..
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से”
जय श्री महाकाल

महाकाल की दीवानी शायरी attitude

मोहब्बत का तो हमें पता नहीं,
पर दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !

अगर आप महाकाल की भक्त है तो आपको महाकाल की दीवानी शायरी , महाकाल की दीवानी शायरी 2 line ,महाकाल की दीवानी शायरी Attitude , महाकाल की दीवानी शायरी 1 line सर्च किया होगा तो आप को यहाँ पर महाकाल की दीवानी शायरी  मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से यहाँ से कॉपी कर और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकती है

Related movies