BestDP
Sachi Dosti Shayari 2 Line । सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

Sachi Dosti Shayari 2 Line । सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

2 LINEbest dpbestdpशायरीहिंदी शायरी

Report error

Sachi Dosti Shayari 2 Line । सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन – दोस्तों, दोस्ती के कोई मायने नहीं होते है, दोस्ती तो खून के रिश्तों से भी बढ़कर होती है , एक यही रिस्ता ऐसा होता है जिसे हमें खुद बनाते है , बाकि के सरे रिश्ते तो हमें मुफ्त में परिवार से मिल जाते है। दोस्ती के मायने को अगर समझ जाये तो पूरी उम्र निकल जाएगी आपको दोस्ती के मायने को समझने में। दोस्तों आपके सच्चे दोस्त के लिए हमें लाये है सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन हिंदी में, जो आप अपने दोस्त को भेजकर हमें दोस्ती को और मजबूत बना सकते है।

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

Download Image

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन


दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती ,
जिनसे दोस्ती हो जाती है, वही लोग

ही स्पेशल हो जाते है !!

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन


स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है


आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन


रिश्तों की डोरी कमज़ोर होती है,

आँखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,

हमारी ऊँगली आपकी और होती है


दोस्ती तो एक झोका है हवा का,
दोस्ती एक नाम है वफा का,
औरों के लिए चाहे जो भी हो हमारे लिए तो,
एक तोह्फा है खुदा का.

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन


दोस्तों की यादें शायरी दो लाइन

हमें अपनी जिंदगी में बहुत काम ऐसे लोग मिलते है जिनकी सोच हमारी सोच से मेल खाती हो| यदि हमें वे व्यक्ति मिल जाते है तो वे हमारे सच्चे दोस्त बन जाते है| ऐसे ही सच्चे दोस्तों को समर्पित कुछ बेहतरीन एवं दिल छू लेने वाली सच्ची दोस्ती शायरी की जानकारी प्रस्तुत कर रहे है दोस्तों की यादें शायरी दो लाइन |

Sachi Dosti Shayari 2 Line

Sachi Dosti Shayari 2 Line

Download Image

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!


सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !

दोस्तों की यादें शायरी दो लाइन


सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन –हमारे जिंदगी में बहुत से दोस्त बनते है लेकिन सच्चा दोस्त वहीं होता है जो हँसते हुए चेहरे के पीछे के दर्द को भी समझ ले। दोस्ती किसी से भी हो सकता है चाहे वो लड़का हो या लड़की क्योंकि दोस्ती की नहीं जाती दोस्ती हो जाती है।

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन दोस्ती को Life में इतना महत्व इसलिए दिया जाता है क्योंकि दोस्ती ही वह चीज है जो हमे किसी मुसीबत से निकालती है या हमारे ऊपर मुसीबत आने ही नहीं देती है क्योंकि जब भी हम कोई  ग़लत कदम उठाने की
कोशिश करते है हमारे दोस्त हमें रोक लेते है ,यदि कोई ग़लती हो भी गई तो हमारे दोस्त ही उस मुसीबत से नीकालते है।
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।


वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले !

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन


सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!

न करेंगे किसी से वादा!

पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा


रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
मिल जाये अगर तुम जैसे दोस्त फिर,
जिंदगी से शिकायत क्या होगी..

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।


मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है !


सच्ची दोस्ती वो एहसास है जो मिटाये नहीं मिटती,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नही,
इसकी कीमत तुम क्या लगाओ गे,
ये तो अनमोल हिरा है जो पैसो में नहीं बिकती..

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन


हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।


कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार,
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे !


हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी,

हर वक्त नए सदमे देती है ज़िन्दगी,

हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें,

आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन


न जरुरत रखो सितारों की,
न ख़्वाहिश रखो फालतु यारों की,
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा जो,
वाट लगा दे हज़ारो की..


मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी


Sachi Dosti Shayari 2 Line

दोस्तों, एक सच्चा दोस्त वो होता है जो आपके मुसीबत में काम आये , जब आपको उसकी जरूरत हो तो वो आपके साथ हो। दोस्तों अगर आप भी ऐसे किसी दोस्त के दोस्ती में है। तो आपको सच्ची दोस्ती शायरी की जरूरत पड़ेगी। दोस्तों कुछ खास मौको पर आप अपने दोस्त को ये शायरी भेज कर अपनी दोस्ती का एहसास करा सकते है।

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन

सच्ची दोस्ती शायरी 2 लाइन

Download Image

इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क़ मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है।
इश्क़ पर तो फ़िदा कर दूँ अपनी पूरी ज़िंदगी,
पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
Sachi Dosti Shayari 2 Line

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।


आजमा कर देखना कभी,
तुम्हे निराश ना होने देंगे,
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे !

Sachi Dosti Shayari 2 Line


हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता..


प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता


खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना
रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना
अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।


दिल को छू लेने वाली दोस्ती शायरी दो लाइन

दोस्तों से कभी दूर मत जाना,
दोस्ती का रिश्ता उम्र भर निभाना।


यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर.


सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है वर्ना,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती।


दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, जिंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथो की लकीरों से मोत तक चुरा ले..


कही धूप है तो कही छाय भी होगी,
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।


दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।


दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे, यही हमारा दिल चाहता है।


दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।


वक्त,दोस्त और रिश्ते,
वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है,
जब ये कही खो जाती है

Sachi Dosti Shayari 2 Line

Related movies